उत्तराखंड में चुनावो से पहले एक और बड़ी राहत दे रही सरकार , आम आदमी को राहत….
देहरादून : सरकार राज्य में चल रही फ्री डायग्नोस्टिक योजना को विस्तार देते हुए अस्पतालों में पहले से उपलब्ध जांचों को फ्री करने जा रही है। एनएचएम के तहत इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सरकार ने दो माह पूर्व जिला, उप जिला और संयुक्त अस्पतालों में 207 तरह की जांचें नि:शुल्क कर दीं थी। पांच जिलों में यह योजना लागू की जा चुकी है।
लेकिन इस योजना में अभी तक केवल वही जांचें फ्री हो पा रहीं थी जो अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हैं। अस्पतालों में उपलब्ध जांच अस्पताल के पर्चे और बिलिंग के बाद हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि फ्री डायग्नोस्टिक योजना के तहत अस्पतालों में उपलब्ध जांचों को भी निशुल्क करने को कहा गया है। एनएचएम के अधिकारियों को इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।