मोमबत्ती से घर मे लगी आग-दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू…. 

 

धनौरी। धनौरी चौकी क्षेत्र के गांव तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में एक मकान में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग जलती मोमबती घर के अंदर रखे कंडो पर गिरने से लगी। हादसे में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस दौरान घर में रखे कंड़े व भूसा जलकर राख हो गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर निवासी जरीफ पुत्र रहीम बख्स अपने परिजनों के साथ गांव में कही गए हुए थे।घर के अंदर अंधेरा होने के चलते एक मोमबती जलाकर रखी गई थी।अचानक ही जलती मोमबती घर के अंदर रखे कंडो पर जा गिरी।सूखे कंडो ने आग पकड़ ली।

 

घर के अंदर से धुआं उड़ता देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई।ग्रामीणों ने घर के अंदर बंधे मवेशियों को बाहर निकाला तथा आग लगने की सूचना धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री को दी।चौकी प्रभारी की सूचना पर दमकलकर्मी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे।घर के अंदर अंधेरा व दमघोंटू धुंआ होने के चलते दमकलकर्मियों को घर मे लगी आग बुझाने में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

 

करीब आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।इस बावत एएसआई अतरसिंह ने बताया कि आग लगने किसी प्रकार की जनधन की हानि नही हुई है।उनके साथ अन्य दमकलकर्मी चालक विपिन कुमार,फायरमैन हरिश्चंद्र,सुनील कुमार धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री कांस्टेबल पप्पू कश्यप मौजूद थे।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *