हरिद्वार के लिए बड़ी खुश खबरी,जल्द 2 घंटे में होगा हरिद्वार से दिल्ली का सफर, पड़े पूरी खबर

हरिद्वार। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड और हरिद्वार को 5400 करोड़ से बने 250km लंबे 07 राष्ट्रीय राजमार्गों के रूप में सौगात दी है। नितिन गडकरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड को 5400 करोड़ के 250km लंबे राष्ट्रीय राज्य मार्ग का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे ।

 

इस मौके पर मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हम नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उत्तराखंड को 5400 करोड़ की लागत से बने 250 किलोमीटर लंबे 07 राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है

आज आप हरिद्वार में देख सकते हैं कि किस तरह से हाईवे बनकर तैयार हो गए हैं, आने वाले समय में इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में माननीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जा रहा है। आज उत्तराखंड के लिए एक ऐतिहासिक पल है, आने वाले समय में अब सिर्फ हरिद्वार से दिल्ली पहुंचने में मात्र 02 घंटे का सफर तय करना पड़ेगा जो पहले कभी एक कल्पना मात्र थी, आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण होने जा रही है।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *