उत्तराखंड पहाड़ के इस युवा का दिखा दम इन जर्मन ओपन…..

देहरादून : अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 1 और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सलसेन को दी शिकस्त
3 सेट के मुकाबले में लक्ष्य ने 21-13,12-21,22-20 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का शानदार फॉर्म जारी है. लक्ष्य ने टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन (Viktor Axelsen) को हराकर जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Badminton tournament) के फाइनल में जगह बना ली है. 20 साल के लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के दिग्गज एक्सेलसन को 21-13, 12-21, 22-20 से शिकस्त दे दी. शनिवार 12 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है।

करीब एक घंटे और 5 मिनट तक चले इस कड़े मुकाबले में सेन ने दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन को आखिरी दम तक टक्कर दी और तीसरे गेम में पिछड़ने के बाद निर्णायक वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें नंबर के खिलाड़ी सेन का मुकाबला अब रविवार यानी आज फाइनल में थाईलैंड के कुनलावुट वितिदसार्न से होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *