अब 1 May से पूरे देशभर में बदल जाएगा मोबाइल सिस्टम. TRAI के नये आदेश हुए लागू, 12 अंक के नंबर से आएगा कॉल…..

देहरादून: 1 May से पूरे देशभर में बदल जाएगा मोबाइल सिस्टम. TRAI के नये आदेश हुए लागू. 12 अंक के नंबर से आएगा कॉल1 मई से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसमें गैस सिलेंडर अमूमन अपने दामों में बदलाव के वजह से चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार 1 मई से और भी नए बदलाव होंगे जो रोज-रोज के जीवन पर गहरा असर डालेंगे।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण जिसे ट्राई की कहते हैं वह मोबाइल के इस्तेमाल के ऊपर नया नियम लागू करेगा.हर महीने के 1 तारीख में होने वाले बदलाव में इस बार सबसे प्रमुख ट्राई का यह नियम बदलाव है जो सीधा आम लोगों पर असर करेगा।

नई नीति के तहत सारे टेलीकॉम ऑपरेटर को स्थापित करने और उसका संचालन करने के लिए 1 मई का तारीख दिया गया है.टेलीकॉम ऑपरेटर के तरफ से लागू किए गए नए स्पैम फिल्टर के वजह से लोगों को फर्जी कॉल और संदेश से बचाने में मदद शुरू हो जाएगा.10 अंकों का मोबाइल नंबर होगा खत्म।

अब मार्केटिंग पर्पस के लिए इस्तेमाल होने वाला 10 अंकों का मोबाइल नंबर अब और इस्तेमाल नहीं हो सकेगा इसके लिए ट्राई के दिशा निर्देश के अनुसार 12 अंकों का मोबाइल नंबर टेलीकॉम ऑपरेटरों को जारी करना होगा जिससे आम ग्राहक मार्केटिंग कॉल आसानी से समझ सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *