RRC Apprentice Recruitment 2021 Updates: भारतीय रेलवे ने निकाली बम्पर भर्ती: 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई-

 

नई दिल्ली : RRC Apprentice Recruitment 2021 – रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली हैं. सरकारी जॉब के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 09 जनवरी 2021 तक अधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. साउथ वेस्‍टर्न रेलवे में आपको बता दें कि अप्रेंटिसशिप के 1004 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि अब काफी नजदीक है.

 

आवेदन के लिये शैक्षणिक योग्यता (Qualifications) –

आरआरसी अप्रेंटिसशिप के लिए उम्‍मीदवारों को किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और कम से कम 50 प्रतिशत अंकों का होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.

 

आरआरसी अप्रेंटिसशिप : साउथ वेस्‍टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 1004 पदों पर भर्ती होगी . जिसमें अलग-अलग डिवीजन में अप्रेंटिसशिप के लिए पदों की संख्या निर्धारित है.

 

हुबली – 287

बैंगलुरु डिवीजन- 280

कैरिएज रिपेयर वर्कशॉप,

 

हुबली -217

मैसूर डिवीजन – 177

सेंट्रल वर्कशॉप,

मैसूर -43

 

आवेदन शुल्क( Ragistration fees) –

Gen/OBC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों इन पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा । महिला और आरक्षित कैटेगरी उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

 

आयु सीमा (Age Limit )

आवेदन करने के लिए अप्रेंटिस के पदों की अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है.

 

इस तरह चुने जाएंगे उम्मीदवार (Process )

इन पदों पर उम्‍मीदवारों के चयन बिना किसी परीक्षा के शैक्षणिक योग्‍यता के आधार पर मेरिट लिस्‍ट के जरिए किया जाएगा

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *