उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पूजा की बुकिंग 15 मार्च के बाद शुरू हो सकती है, अब तक इतने लाख यात्री करा चुके हैं पंजीकरण…..
देहरादून: बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में ऑनलाइन पूजा की बुकिंग 15 मार्च के बाद शुरू हो सकती है। मंदिर समिति दर्शन और पूजा व्यवस्था की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी करेगी। ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग पोर्टल भी खोला जाएगा।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर नहीं आ पाते हैं, उनके लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन दर्शन और पूजा की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए बुकिंग करनी होती है।
केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए 1.63 लाख पंजीकरण
पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक 1.63 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 90 हजार और बदरीनाथ के लिए 73 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।
चार तरीके से कराएं पंजीकरण
वेबसाइट : registrationandtouristcare.uk.gov.in
वॉट्सएप : 8394833833 नंबर पर ””yatra”” लिखकर भेजें
ऐप : touristcareuttarakhand
टोल फ्री नंबर : 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)