उत्तराखंड में दबंग मंत्री हरक सिंह ने आज कैबिनेट में किस सचिव को जमकर हड़काया और दे दिया अल्टीमेटम….
देहरादून : पिछले कई दिनों से चर्चाओं में मंत्री हरक सिंह रावत ने आज राज्य कैबिनेट की बैठक में एक सचिव को जमकर लताड़ लगा दी जी हां चर्चा है कि राज्य कैबिनेट के दौरान एक बार फिर बेबाक मंत्री हरक सिंह रावत ने सचिव की जमकर क्लास लगाई।
दरअसल मंत्री अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने को लेकर लगातार राज्य व केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव पारित कराने को लेकर चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारी है जो मंत्री के आदेशों के बावजूद भी हिला हवाली भरा रवैया अपना रहे हैं कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्री का गुस्सा विभागीय सचिव का फूटा।
मंत्री ने सचिव को जमकर खरी-खोटी सुनाई, बताते चले कि मंत्री ने सचिव को पोजटिव रिस्पॉन्स दिखाते हुए 9 नवंबर तक का अल्टीमेटम भी दे दिया। सूत्रों की माने तो विभागीय मंत्री विभागीय सचिव के फिलहाल वाली भरे रवैया से लंबे समय से खफा चल रहे हैं।
दरअसल अधिकारियों के रवै को लेकर मंत्री लंबे समय से सवाल खड़े करते रहें। लेकिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली है जो सुधरने का नाम नहीं ले रही । अब कैबिनेट दौरान मंत्री का सचिव को आड़े हाथ लेना चर्चाओं का विषय बना रहा।