उत्तराखंड में यहाँ FDA ने की दूध की चैकिंग, दूधियों में मचा रहा हड़कंप….

देहरादून : बुधवार देर रात्रि लगभग 1 बजे fda ने आशारोड़ी में दूध के वाहनों की चेकिंग की गई।
इस दौरान fda व डेरी विकास विभाग की टीम ने मौके पर milk analyiser मशीन से दूध को विभिन्न parameter पर चेक किया।

आशारोढी चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाली गाड़ियों का दूध चेक किया गया जो विभिन्न डेरियो पर जा रहा था,बर्फ लगे कंटेनरो को मौके पर विनष्ट किया गया।टीम में जिला अभिहित अधिकारी पीसी जोशी,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा आधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय देहरादून ग्रामीण/मसूरी,वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह नगरनिगम एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ऋषिकेश शामिल रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *