उत्तराखंड में यहाँ छह दवा निर्माण कंपनियों की दवाएं सब स्टैैंडर्ड पाई गई, ये हुई कार्यवाही….

देहरादून: उत्तराखंड में छह दवा निर्माण कंपनियों की दवाएं सब स्टैैंडर्ड पाई गई हैैं। इनमें हरिद्वार, रुड़की व ऊधमसिंहनगर की फार्मा कंपनियां शामिल हैैं। औषधि नियंत्रण विभाग ने इन दवाओं की प्रोडक्ट परमीशन (उत्पाद की अनुमति) निलंबित कर दी है।

केंद्र सरकार ने नकली और खराब गुणवत्ता की दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन व राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग के संयुक्त अभियान के तहत।

उत्तराखंड में भी 46 फार्मा कंपनियों की जांच की गई।इनमें हरिद्वार, रुड़की व ऊधमसिंहनगर की छह फार्मा कंपनियों की दवा के सैैंपल सब स्टैंडर्ड पाए गए। जिस पर इनकी प्रोडक्ट परमीशन निलंबित की गई है। हालांकि इन फार्मा कंपनियों ने रिपोर्ट के खिलाफ अपील की हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *