क्या बात है कहा तो चेहरा देखना गवारा नहीं था और अब 24 घंटे में दूसरी बार हरक – हरीश की हुई फोन पर बात ,ये दोस्ती की शुरुआत लगती है, सुनिए…..
देहरादून : 24 घण्टे में दूसरी बार पूर्व सीएम हरीश रावत व मंत्री हरक सिंह रावत की फोन पर हुई बात।
देहरादून राजधानी के एकता विहार में पिटकुल जो कि ऊर्जा विभाग के अधीन आता है से सम्बंधित करीब 120 कर्मी आंदोलन रत है।इस धरने में शामिल होने हरीश रावत पहुंचे जहां मौके से धरना दे रहे कर्मियों की समस्या पर सीधे हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को फोन कर धरना दे रहे कर्मियों की समस्या के निस्तारण को लेकर चर्चा की आपको बता दें हरीश रावत के वरिष्ठ सहयोगी जसवीर सिंह रावत ने अपने फोन से हरक सिंह रावत को फोन मिला कर पूर्व सीएम हरीश रावत की बात कराई जिसमें उन्होंने ऊर्जा विभाग से जुड़े हैं आंदोलनरत कर्मचारियों के बारे में चर्चा की।
आपको बता दें इससे पहले आप द प्रभावित जिलों में कुछ तमाम मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से बात की थी जिसमें सांप और नेवले के एक साथ आपदा में आने की बात ने बड़ी चर्चा बटोरी थीं ऐसे में एक बार फिर हरक सिंह से जो बात हरीश रावत कह रहे हैं उससे लगता है आने वाले दिनों में बातें कुछ और बोल भी खिला सकती है।