उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र का बागियों की घर वापसी पर बयान, कहा अगर आपको जाना है तो जाइए, किसने रोका है, पार्टी ने सबको सम्मान दिया…..
देहरादून : उत्तराखंड में चल रही दलबदल की सियासत और कांग्रेस के कुछ बागियों की कांग्रेस में घर वापसी के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि जिनको जाना है जाएं। यशपाल आर्य गए हैं व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करता हूं. वह चले भी गए। लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं की। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कुछ लोगों को सुर्खियां बटोरने का आकर्षण रहता है वे सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं।
अगर आपको जाना है तो जाइए, किसने रोका है आपको. पार्टी ने सब को सम्मान दिया है. मंत्रिमंडल में भी आधे मंत्रालय उन्हीं लोगों को दिया गया है जो फिर भी अपने आप को अगर समझते हैं तो यह उचित नहीं है उन्हें ठंडे मस्तिष्क से सोचना चाहिए। यह जो बयानबाजी हो रही है या तरह-तरह की जो नाटकबाजी हो रही है, यह नाटकबाजी ना करके राज्य की जनता ने जो जिम्मेदारी अपने विधायकों को सौंपी है उसका ख्याल रखना चाहिए।