उत्तराखंड में विजय बहुगुणा बोले कही कोई बगावत नहीं, यशपाल पर बोले लुढकते पत्थरों पर घास नहीं उगती, सुनिये…..
देहरादून : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा इन दिनों एकाएक उत्तराखंड पहुंच गए हैं मंगलवार को जहां उन्होंने नाराज विधायक उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह से मुलाकात की वही आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ना केवल यशपाल आर्य पर निशाना साधा बल्कि हरीश रावत पर भी बड़ा निशाना साधा है साथ ही किसी भी बगावत से इंकार कर दिया।
पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने साफ कहा कि बीजेपी में कोई बगावत नहीं है उनके अनुसार हम 2016 में कांग्रेस की नीतियों से खफा होकर जितने लोग बीजेपी में शामिल हुए थे उनमें सभी नो एक साथ हैं उनके अनुसार कोरोना की वजह से अपने साथियों के साथ बातचीत मैं कर नहीं पाया था ऐसे में अब मुलाकात हुई है तो उनके तमाम मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई है
उनके अनुसार किसी में कोई नाराजगी नहीं है हां कुछ मुद्दे हैं जिन को लेकर मुख्यमंत्री या पार्टी नेतृत्व से बात करूंगा वही विजय बहुगुणा ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो सब के हितों को साध कर चलती है।
वही विजय बहुगुणा के अनुसार हम सब की कोशिश है की सभी मिलकर चुनाव लड़ने और 2022 में भाजपा को जीत दिलाने का काम करें उनके अनुसार बेवजह की धुंध यहां पर फैलाई जा रही है किसी ने कभी नहीं कहा कि वह पार्टी को छोड़ने वाला है लेकिन बेवजह का मुद्दा बनाया जा रहा है
वही विजय बहुगुणा ने यशपाल आर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि यशपाल आर्य कभी भी कांग्रेस हमारे साथ छोड़कर नहीं आए थे उन्होंने बाद में नामांकन से 3 दिन पहले कांग्रेस छोड़ी थी लेकिन उन पर एक कहावत सटीक बैठती है कि जो पत्थर ज्यादा लुढकते हैं उनमें घास कभी नहीं उगती।
वही हरीश रावत पर निशाना साधते हुए विजय बहुगुणा ने साफ तौर पर कहा कि हरीश रावत भले ही बड़े नेता हैं लेकिन सब जानते हैं कि उन के क्या हालात हैं हरीश रावत कह रहे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है लेकिन कहीं इस लहर में वो ही ना डूब जाए।