उत्तराखंड में क्या कांग्रेस को आया हरक सिंह पर रहम, क्या आज 2:00 बजे कांग्रेस ज्वाइन करेंगे हरक सिंह रावत….
दिल्ली : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर 5 दिन सिंह रावत को वेट करा कर क्या आज कांग्रेस 2:00 बजे करा रही हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी सूत्र बताते हैं कि आखिरकार हरक सिंह रावत को कह दिया गया है कि 2:00 बजे उनकी जॉइनिंग की जाएगी हालांकि।
जब तक joining हो ना जाये तब तक कुछ भी औपचारिक नहीं है लेकिन सूत्र बताते हैं कि हरक और उनकी बहू आज कांग्रेस join कर रहे हैं और बहू को कांग्रेस टिकट दे रही है।
आपको बता दें हरक सिंह रावत की जॉइनिंग को लेकर हरीश रावत ने बैरियर लगा दिया था लेकिन अब जाकर वह बैरियर हट पाया।
आपको बता दें कॉन्ग्रेस जोइनिंग में समय लगा रही थी तो हरक सिंह रावत बीजेपी के बड़े नेताओं के भी संपर्क में थे हालांकि वहां पर भी उनकी बात नहीं बन पा रही थी।