कुंभ मेले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंभ-2021 को लेकर आज शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सरकार कुंभ निर्माण कार्यों से लेकर आम जनता को बेहतर आवागमन कुंभ 2021 मिले इसको लेकर हर कोशिश में जुट हुई है उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद कुंभ 2021 को लेकर हरिद्वार जिले में कुंभ की तैयारियों का जायजा पहले ही कर चुके हैं और अब धार्मिक आस्था से भरे महाकुंभ मेले में देशभर के अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे ऐसे में उनके आगमन को देखते हुए किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो उसको लेकर त्रिवेंद्र सरकार खासा ध्यान रख रही है।
अगले साल हरिद्वार में महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए त्रिवेंद्र सरकार जोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। तो वहीं कोरोना महामारी के बीच महाकुंभ का आयोजन सरकार के लिए चुनौती भी बना हुआ है। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले में कोविड के दृष्टिगत एक स्पेशल कोविड ऑफिसर तैनात करने, स्थाई निर्माण कार्यों को आगामी जनवरी माह तक पूर्ण करने तथा अस्थाई निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
”कुंभ कार्येां में कोई न लगाए प्रश्न चिन्ह”
कुंभ में किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें ना आए इसके लिए आयुक्त गढ़वाल को उच्च स्तरीय तकनीकी टीम उपलब्ध कराने की भी निर्देश दिए कुंभ की तैयारियों को लेकर इस प्रकार की व्यवस्था बनाए जाने को लेकर आ गया था कि भविष्य में कोई भी कुंभ को लेकर उनके कार्यों को लेकर किसी प्रकार का प्रश्न चिन्ह ना लगाएं।