उत्तराखंड में ये बढ़ते कोरोना के आंकड़े तीसरी लहर की तरफ कर रहे इशारा…..

देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि कोरोनावायरस कोविड-19 ने एक बार फिर से टेंशन दे दी है आज राज्य में एकाएक 88 नए मामले जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है अब राज्य में 332 कोविड-19 के मामले एक्टिव हो गए हैं आज राज्य भर से 16708 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले और ओमीक्रोन की दस्तक ने फिर से स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डाल दिया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 345087
वहीं उत्तराखंड मे 331150
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 302 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (88) मामले सामने आये।
देहरादून48 हरिद्वार09
पौड़ी03 उतरकाशी00 टिहरी00 बागेश्वर01
नैनीताल08 अलमोड़ा05
पिथौरागढ़00 उधमसिंह नगर11
रुद्रप्रयाग00 चंपावत02 चमोली01
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 01

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *