देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा वस्त्र अलंकरण पर कार्यशाला’

देहरादून: देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के फैशन डिजाइन विभाग द्वारा वस्त्र अलंकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्या कला मंदिर के शिल्प प्रशिक्षक जगदीश राय भट्ट ने वस्त्र अलंकरण की लगभग 100 तकनीकों का प्रदर्शन किया जिसमें बुनियादी हस्त कढ़ाई तकनीक, वस्त्र डिजाइनिंग और अन्य अलंकरण तकनीकों के रूपांतरण शामिल थे।

इस सत्र ने गुजरात और कश्मीर की पारंपरिक कढ़ाई तकनीकों के बारे में छात्रों की जिज्ञासा को प्रेरित किया। जगदीश राय भट्ट ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष दीपा आर्या ने कहा कि “वस्त्र अलंकरण एक कौशल है जो सदियों से भारत में प्रचलित है। यह कार्यशाला छात्रों में फैशन परिधानों के लिए कढ़ाई की समकालीन शैली बनाने के लिए एक कौशल विकसित करेगी”।

इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्य सुश्री बुशरा नूर, शाज़िया अंसारी और राखी विरमानी भी उपस्थित थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *