भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पिता के नाम कॉलेज का नाम रखने का विरोध-ग्रामीणों ने फूंका प्रदेश अध्यक्ष का पुतला… 

रुड़की : ईमलीखेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज का नाम बदलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा की राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

ईमलीखेड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज का नाम बदलकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने पिता के नाम पर रखने के आरोप में ग्रामीणों ने मदन कौशिक का पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए विरोध पदर्शन किया।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन आम्बावता के जिलाध्यक्ष अभिषेक सैनी,कांग्रेस युवा नेता संजय सैनी ,एडवोकेट बीड़ी कर्णवाल सहित आदि लोगो ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ईमली खेडा के राजकीय इंटर कॉलेज का नाम बदलकर पंडित रमेश कौशिक इंटर कॉलेज ईमली खेडा कर दिया हैं। जो उचित नही हैं और न ही इसको बर्दाश्त किया जायेगा।जिन्होंने कॉलेज में अपनी जमीन दान में दी हैं

उन्होंने भी कभी यह मांग नही की कॉलेज का नाम उनके नाम कर दिया जाए।लेकिन सत्ताधारी पार्टी के नेता सत्ता का दुरुपयोग कर अपने पिता जी के नाम कर कॉलेज का नाम कर दिया हैं।जिससे क्षेत्र के लोगो मे उनके प्रति आक्रोश बढ़ रहा हैं।

राज्य सरकार इस पर संज्ञान ले ओर ईमली खेडा इंटर कॉलेज को पूर्व की तरह रहने दे।इस दौरान किसान यूनियन आम्बावता जिलाध्यक्ष अभिषेक सैनी,युवा कॉग्रेस नेता संजय सैनी,एडवोकेट बीड़ी कर्णवाल,प्रवीण सैनी ,सेंकी सैनी,आदेश सैनी ,विकास गिरी,बॉबी सुनार,सुभाष ,शिव कुमार सैनी,शिवपाल,बबलू ,लाल आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *