उत्तराखंड में कुमाऊँ के इन जिलों में जा रहे हैं तो सफर से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें….
काठगोदाम : उत्तराखंड के कुमाऊ से आज की बड़ी खबर रविवार के तड़के बरसात के चलते काठगोदाम स्थित रानी बाग के पास भीमताल मार्ग का पुराने पुल की रिटेनिंग वॉल गिर गई जिससे भीमताल मार्ग में आवाजाही रुक गई है मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने यातायात को ठीक करने में जुटी हुई है तो वहीं वाहनों को जूली कोर्ट होते हुए भीमताल भवाली की ओर भेजा जा रहा है आपको बता दें यह सड़क कुमाऊं मंडल की लाइफ लाइन मानी जाती है लगातार आसपास बारिश ने सड़क काट दी ऐसे में अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ को जाने का यह मुख्य मार्ग है लिहाजा अब डाइवर्ट रूट सही लोगों को जाना होगा उत्तराखंड में लगातार बारिश से आपदा के हालात कई जगह बने हुए हैं उत्तरकाशी में बादल फटने से भयंकर नुकसान हुआ है वही आज भी प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना है।