उत्तराखंड में बढ़ सकती है उत्तरकाशी आपदा में मरने वालों की संख्या ,4 लापता ,3 हॉस्पिटल पहुँचाए गए, देखिए रेस्क्यू के वीडियो…..

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ों पर नदियां उफान पर आ गई हैं उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद पैदा हुए हालात में तीन शव बरामद हो गए हैं लेकिन अभी भी मांडव गांव में 4 लोग लापता है जिन को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ लगी हुई है भारी बरसात के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गदगद अरे उफान पर आ गए बादल फटने से गांव मांडो नीराकोट पनवाड़ी और किंकराड़ी के आवासीय घरों में पानी घुस गया , साथ ही गधेरा उफान पर आने से 3 लोग मलबे में फंस कर घायल हो गए।

एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने गणेश बहादुर , रविंद्र , रामबालक यादव को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया घायलों का इलाज चल रहा है डॉक्टरों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं जानकारी के अनुसार मांडो गांव में 9 मकानों में पानी घुस गया जबकि दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं कई जगहों पर वाहनों के बहने की भी सूचना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *