आज ऋषिकेश कार्यक्रम पीएम मोदी का और चर्चा शाह की जानिए कौन है ये…..

 

ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश से देश के 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी से मिलने ऋषिकेश आए बेगूसराय, पनहॉस बिहार के श्रवण शाह एम्स के बाहर लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। उन्होंने अपने सिर पर थर्माकोल से बना कमल का फूल और हाथों पर एक गदा थामा हुआ था।

छाती पर उन्होंने मोदी की फोटो चस्पा की हुई थी। अपनी पूरी वेष भूषा बंदर जैसी बना रखी थी। एम्स के बाहर सड़क पर आने-जाने के दौरान उनके मुंह से केवल जय श्रीराम के ही शब्द निकल रहे थे। उनकी इस विचित्र वेशभूषा को देख आसपास खड़ी भीड़ उन्हें ही देखती रही। भले ही पीएम मोदी से इनकी मुलाकात नहीं हुई हो, लेकिन मोदी के इस भक्त के साथ सैकड़ों लोगों ने जमकर सेल्फी खींची।

श्रवण शाह ने बताया कि वे मोदी के प्रशंसक हैं। देश और प्रदेश में जहां-जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम आयोजित होते हैं वे हर जगह इसी तरह की वेशभूषा बनाकर वहां पहुंच जाते हैं। कहा अब तक वे करीब 90 स्थानों पर इसी तरह की वेशभूषा में पहुंच चुके हैं। आगे भी जाते रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *