उत्तराखंड में आज आएंगे नतीजे, 70 विधानसभा सीटों पर 632 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलेगा ताला, जानिए…..

देहरादून : उत्तराखंड में आज आएंगे नतीजे, 70 विधानसभा सीटों पर 632 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलेगा ताला।

किस जिले की किस सीट पर सबसे पहले आएंगे नतीजे।
उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री (15 राउंड), चमोली जिले में कर्णप्रयाग (13 राउंड), रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ (13 राउंड), टिहरी जिले में देवप्रयाग, प्रतापनगर व टिहरी (11-11 राउंड), देहरादून जिले में विकासनगर, राजपुर रोड व देहरादून कैंट (11-11 राउंड), हरिद्वार जिले में झबरेड़ा और हरिद्वार ग्रामीण (12-12 राउंड), पौड़ी जिले में कोटद्वार (11 राउंड), पिथौरागढ़ में डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट (11-11 राउंड), बागेश्वर जिले में दोनों सीटों पर लगभग एक साथ, अल्मोड़ा जिले में सल्ट और रानीखेत (सभी में 12-12 राउंड), चंपावत जिले में चंपावत (13 राउंड), नैनीताल जिले में लालकुआं, भीमताल व रामनगर (सभी में 11-11 राउंड) और ऊधमसिंह नगर जिले में सितारगंज व खटीमा (सभी में 10-10 राउंड) के नतीजे सबसे पहले जारी होंगे। इन सभी सीटों पर अन्य के मुकाबले सबसे कम राउंड में काउंटिंग होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खटीमा विधानसभा सीट पर सबसे पहले नतीजे सामने आएंगे। यहां सबसे कम दस राउंड में काउंटिंग होगी। ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर और रुड़की में सबसे बाद में नतीजे आएंगे क्योंकि यहां सबसे ज्यादा राउंट में मतगणना होगी।

53 लाख 42 हजार ने दिया था वोट
विधानसभा चुनाव में इस बार 81 लाख 72 हजार 173 में से 53 लाख 42 हजार 462 मतदाताओं ने मतदान किया था। यह 65.37 प्रतिशत है जबकि 2017 में प्रदेश में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक मतदान के मामले में हरिद्वार जिला 74.77 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर था। प्रदेश में कुल 11697 पोलिंग बूथों पर मतदान हुआ था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *