अब BSF, CAPF, SSF में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती का मौका, 25 से ज्यादा पदों पर मौका ,10 पास भर सकते है….

देहरादून : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. BSF में 7,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती जारी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा BSF के इन पदों पर भर्ती की जाएगी, इस भर्ती अभियान के माध्यम से BSF में 7545 कॉन्स्टेबल के अलावा CAPF, SSF और असम राइफल्स के कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है,

बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है. पदों पर आवेदन के लिए मात्र 2 दिन बचे हैं, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिएउम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकेंगें। खास बात यह है कि 10वीं पास युवा भी इन पदों के लिए आवदेन करने के योग्य हैं।

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 2 सितम्बर तक है। हालांकि ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 4 सितम्बर तक है।

BSF Constable Recruitment 2021: आयु सीमा
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 1 अगस्त तक 18 साल से कम और 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद की ना हो।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *