उत्तराखंड में देर रात यहाँ बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और जीप को घसीटता ले गया…..
देहरादून : द्वाराहाट थाना छेत्र के चौकी बगवालीपोखर में रात्रि 9 बजे एक कैंटर ट्रक बेकाबू होकर बिनता की तरफ से आया और सड़क किनारे खड़े जीप और स्कूटी को टक्कर मार घसीटते हुए ले गया इसके साथ ही सड़क किनारे मकान का पुस्ता जिसपर गेट लगा हुआ था उसको भी जोरदार टक्कर मारकर गिरा दिया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर आस पास के लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए।
बाहर देखा तो ट्रक अभी स्टार्ट ही था मगर मकान से लगा हुआ था लोगों को समझते देर नहीं लगीं कि ट्रक ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और मकान को नुकसान पहुंचाया है।आनन फानन में इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दी।
मौके पर पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष ने ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया अन्यथा जनता द्वारा कोई भी बड़ा कांड हो सकता था मसलन ड्राइवर को ।मगर प्रथम दृष्टया गलती ड्राइवर की महसूस की। जा रही हैं।अभी तक किसी भी पक्ष से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।