उत्तराखंड के रामनगर में भारी बारिश का कहर, रिजॉर्ट में घुसा पानी, डूब गई गाड़िया…..
हल्द्वानी: उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने आपदा के हालात बनाए हुए हैं पूरे मानसून सीजन में उत्तराखंड भारी बारिश और आपदा से परेशान रहा और मानसून जाने के बावजूद बी उत्तराखंड में ऐसे ही हालात है केवल 3 दिन की बारिश में उत्तराखंड में त्राहिमाम जैसी स्थिति है।
वही रामनगर में भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान देखने को मिला है जी हां हम आपको दिखाने जा रहे हैं रामनगर के गिरिजा उठ के हालात यहां ठहरने आए तमाम मेहमानों की गाड़ियां बारिश के पानी में डूब गई जी हा यह तमाम गाड़ियां पार्किंग में ही खड़ी थी अब क्योंकि पार्किंग में खड़ी ये गाड़ियां पानी कम होने के बाद ही बाहर निकल सकती है ऐसे में 100 से ज्यादा मेहमान रिजल में ही फंस गए हैं।