उत्तराखंड में यहाँ हाथी ने मचाया जमकर उत्पात , गिरा दी कालोनी की दीवारें….
हरिद्वार : हाथियों के आने से कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल मामला लक्सर रोड बुड्ढी माता मंदिर के पास श्री चंद्र नगर कॉलोनी का है जहां रविवार की देर रात कॉलोनी में जंगली हाथी घुसने से हड़कंप मच गया लगा लगभग आधे घंटे तक हाथी ने उत्पात मचाया कॉलोनी में बनी दो दीवारें को भी हाथी ने गिरा दिया जब लोगों ने देखा रात में एक जंगली हाथी कॉलोनी में घुस आया है।
लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग की टीम नहीं पहुंची लोगों ने शोर शराबा करके किसी तरह हाथी को कॉलोनी से बाहर भगाया देर रात होने के कारण कॉलोनी में लोग आपने घरो में थे इसलिए किसी व्यक्ति के साथ कोई घटना नहीं हुई हाथी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद होती नजर आई अक्सर आसपास का क्षेत्र जंगल से लगा हुआ है।
इसलिए जानवर जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं वन विभाग ने जंगली जानवर को रोकने के लिए तार फेंसिंग भी की और कई ऊंची ऊंची दीवारें भी बनाई लेकिन हाथी कहीं ना कहीं से उन दीवारों को तोड़कर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं।