उत्तराखंड में धामी सरकार का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक और तोहफा, हड़ताल अवधि का भी मिलेगा मानदेय देखिए आदेश….

प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक और राहत प्रदेश की धामी सरकार ने दी है जी हाँ बोनस और मानदेय के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ती / सहायिकाओं / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के हड़ताल अवधि के मानदेय भुगतान के संबंध में।आदेश जारी कर दिया गया है।

एवं माह दिसम्बर 2019 से फरवरी 2020 के मध्य पृथक-पृथक अवधि में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों / सहायिकाओं / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों के हड़ताल अवधि के मानदेय आहरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

2 शासन द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश संख्या-2837/XVII (4)/2016-31(2)/2005TC दिनांक 23.12.2016 में दिये गये दिशानिर्देशानुसार टी०एच०आर० वितरण सुनिश्चित करते हुए हड़ताल अवधि को देय अवकाश के सापेक्ष समायोजित कर पूर्व एवं वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों / सहायिकाओं / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा की गई हड़ताल अवधि के मानदेय भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *