उत्तराखंड में लगातार बारिश से सहस्त्रधारा और मालदेवता में ये हुए हालात, देखिए वीडियो….
देहरादून : देहरादून में भारी बरसात की वजह से देहरादून के शहर में तो हालात जलभराव के हैं वही देहरादून के सहस्त्रधारा और मालदेवता में भी कहीं कही आपदा के हालात बने हुए हैं देहरादून के सहस्त्रधारा के निर्माणाधीन पुल पर खतरा बन आया है खेरी मानसिंह के लिए जो कच्चा रास्ता निकाला गया है वहाँ मिट्टी कट गई है कालीराव नदी भी जमकर आ रही है , इसके चलते सोरना , चमसरी सड़क बंद हो गई है।
वही हालात ये है कि मालदेवता रोड पर सड़क पर मलबा आने के कारण पहाड़ों को जाने वाला रास्ता बाधित है किसी प्रकार की जनहानि नहीं है सड़क पर मलबा हटाने का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा है
आपको बता दें जब से यहां नई सड़क बनी है और उसका मलबा सड़क पर आने लगा है लगातार ऐसे ही हालात बने हुए हैं मलबा लगातार सड़कों पर आने लगा है।