राजधानी देहरादून में चल रहे ऑपरेशन थर्ड आई की 15 दिन बाद होगी समीक्षा।

देहरादून(अरुण शर्मा)। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने राजधानी देहरादून में ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ (cctv) शुरू किया है।

15 दिन के इस ऑपरेशन में दून पुलिस अपराधियो में खौफ पैदा करने के साथ साथ राजधानी को c.c.t.v ग्रीड बनाये जाने के मामले में देश का सर्वोत्तम स्थान बनाना है।

आपको बता दे कि राजधानी देहरादून में पुलिस पिछले एक साल में 2687 cctv लगाये जा चुकी है।

‘‘आपरेशन थर्ड आई‘‘ का मुख्य उदेश्य अपराध की वर्कआउट के साथ – साथ अपराधियो में खौफ पैदा करना होगा।

आपरेशन थर्ड आई में क्या क्या होगा खास……

अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान जो अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं,उन स्थानों को चिन्हित करना।

इन स्थानों में लगाये जाने वाले (c.c.t.v) कैमरों की संख्या का आकलन कर कैमरे लगाने।

उन स्थानों को चिन्हित करते हुये जन सहयोग/जन प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उक्त स्थानों पर (c.c.t.v) कैमरे लगाने में जन प्रतिनिधियों और जन सहयोग का ध्यान रखना।

सभी चौकी एवं हल्का प्रभारी ऐसे स्थान चिन्हित करेंगे जहॉ(c.c.t.v) कैमरों की संख्या कम हो।

अभियान के दौरान लगाये जाने वाले (c.c.t.v) कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।

बाजार पर यह फोकस किया जाये कि कैमरे का रूख ऐसी दिशा में हो जिसमें संदिग्ध अपराधी/वाहन की पहचान हो सके।

सभी चीता मोबाईल अपनी-अपनी बीट पुस्तिका में c.c.t.v की जानकारी रखेंगे।

थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से व्यापार मण्डल से अनुरोध कर अधिक से अधिक (c.c.t.v) लगवा कर अभियान को सफल बनायेंगे।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया ……

आपरेशन थर्ड आई अभियान के 15 दिन बाद Mock Drill की जायेगी।

जिसमें सभी थाना/चौकी प्रभारियों/चीता मोबाइलों के कायों की समीक्षा की जायेगी।

जिस भी थानाध्यक्ष /चौकी प्रभारी द्वारा सबसे अच्छा कार्य किया जायेगा उसको नगद ईनाम भी दिया जायेगा।

आपरेशन को सफल बनाने लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध नोडल अधिकारी होंगे।

इसमे अनुज कुमार सीओ सदर और नरेन्द्र पन्त, सीओ मसूरी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *