उत्तराखंड परिवहन निगम की बस की जोरदार टक्कर

देहरादून : उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त,एक दर्जन लोग हुए घायल,बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,आगे बैठे हुए यात्रियों को गंभीर कोटे आई है।

हरिद्वार से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने सड़क किनारे खड़े रोड रोलर को टक्कर मार दी,उत्तराखंड परिवहन निगम बस एक्सीडेंट हादसा मोतीचूर फ्लाईओवर के पास हुआ, इस हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए,सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे चालक को बाहर निकाला।

जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से एम्स अस्पताल पहुंचाया,बताया जा रहा है कि बस चालक तीव्र गति से बस को चला रहा था,सवारियों द्वारा बार-बार टोकनें के बाद भी वह किसी की नहीं सुन रहा था।

बस में सवार कुछ सवारियों ने बताया कि हरिद्वार से निकलने के बाद यह वाहनों को ओवरटेक करता हुआ तीव्र गति से देहरादून की ओर जा रहा था।

मोतीचूर फ्लाईओवर से उतरने के बाद जैसे ही बस चालक ने गन्ने के एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया।
तभी सड़क के किनारे खड़े रोड रोलर से बस टकरा गई,हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि बस के अगले हिस्से में बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आई

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *