आज 15 मार्च दिन बुधवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल…..

मेष: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेगा. बिजनेस एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इनकम में ग्रोथ होगा. वर्कस्पेस पर आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए आपको टीम को लीड करने का ऑफर दिया जा सकता है. सोशल लेवल पर आपके कार्य आसानी से पूरे होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आप इमोशनली भावुक हो सकते है. फैमिली में किसी खास से अगर आप नाराज हैं, तो उसे एंकात में उसकी गलती पर डांटिए. सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा, फिर भी सेहत को लेकर सतर्क रहें. स्टूडेंट्स स्टडी करते समय एकाग्रता बनाएं रखने में सफल होंगे।

 

 

 

 

वृषभ: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. रेस्टोरेंट, होटल और मोटेल बिजनेस में हो रही भरपाई को पूरी करने में लगे रहेंगे. वर्कस्पेस पर किसी की सलाह आपके लिए फायदेमंद तब तक नही होगी जब तक कि आप उस पर कार्य करना प्रारंभ न कर दें. सामाजिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्यों में अड़चने आएगी. हाई कोलेस्ट्रॉल के पेशेंट सेहत को लेकर अलर्ट रहें. न चाहते हुए भी आपको ऑफिशियल ट्रेवलिंग करनी पड सकती है. स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. फैमिली में हो रही गृह कलह से दूरी बनाकर रखें।

 

 

 

 

मिथुन: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध अच्छा रहेगा. बिजनेस में नए कस्टमर्स जोड़ने के लिए आप डिजिटल एडवरटाइजिंग का सहारा लेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी वर्क एफिशिएंसी आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. फैमिली में सभी के साथ आपके तालमेल बेहतर रहेंगे. वासी और सिद्धि योग के बनने से सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कंपीटीटीव स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर सचेत हो जाएं और अपनी तैयारी में जुट जाएं और टीचर की सलाह पर अम्ल करें. फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

 

 

 

 

कर्क: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. कॉस्मेटिक बिजनेस का विस्तार करने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग टीम को बढ़ाना होगा. कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े लोगों को बोनस मिलने की खुशखबरी मिल सकती है. फैमिली में किसी सदस्य को आपसे काफी उम्मीदें होगी, जिन्हें आपको पूर्ण करना होगा. अगामी चुनाव को देखते हुए पॉलिटिशियन अपने आचरण से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे. किसी खास के साथ ट्रेवलिंग हो सकती है. स्टूडेंट्स सफलता पाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करना स्टार्ट कर दें. लव और लाइफ पार्टनर से बहस को अपनी वाणी से आप प्यार में बदलने में सफल होंगे।

 

 

 

 

सिंह: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा. सिद्धि और सुनफा योग के बनने से बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन से धन लाभ होने की संभावना है. वर्कस्पेस पर टीम में एकजुटता बनाएं रखने के कारण आपको टीम को लीड करने के लिए कहा जा सकता है. सेहत के मामले में दिन शानदार गुज़रेगा. फैमिली के साथ किसी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो सकते है. एमबीए और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स समय से अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तो ही वो अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे स्टडी में आ रही चुनौतियों से डरें नहीं उनका सामना करें. लव और शादी-शुदा जिंदगी के लिहाज से देखा जाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. प्रोफेशनल ट्रेवलिंग के लिए आपको तैयार रहना होगा।

 

 

 

 

कन्या: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेगें जिससे मां की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करेंगे. बिजनेस में कंपटीशन के चलते आपको अपने प्राइस में नेगोशिएट करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर फालतू की बहसबाजी और बातों से स्वयं को दूर रखें आप सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ेगा. फैमिली में आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा, वरना गृह-क्लेष हो सकता है. लव और शादी-शुदा जिंदगी में किसी चीज के भूल जाने से आपके साथी आपसे नाराज़ हो सकते है. अचानक से एग्जाम डेट डिक्लेयर से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी. सेहत के मामले में आपको अपने आलस्य को त्यागकर नियमित व्यायाम की तरफ ध्यान देना होगा।

 

 

 

 

तुला: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त मदद करेंगे. बिजनेस में आपको अच्छे नतीजे तो मिलेंगे लेकिन साथ ही कुछ जगह पर कंपटीशन का सामना भी करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य की गति को बढ़ाएं. सामाजिक स्तर पर किसी बड़ी कंपनी का सहयोग आपको मिल सकता है. मांसपेसियों में खिचाव की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. फैमिली की सहायता से आप अपनी पुरानी प्रॉपर्टी वापस खरीदने में कामयाब होंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कुछ परिर्वतन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. मेडिकल और टेक्निकल स्टूडेंट्स लव अफेयर के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर सकते है।

 

 

 

वृश्चिक: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. वासी और सिद्धि योग के बनने से कॉरपोरेट्स मीटिंग में आपके रिलेशन बेहतर होने और आपकी कार्यशैली को देखते हुए कोई बड़ी पोस्ट आपको मिल सकती है. जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित होगी. वर्कस्पेस पर किसी प्रोजेक्ट्स में जूनियर्स की हेल्थ आपके कार्य को पूर्ण करेगी. फैमिली में आपको किसी कार्य के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. सोशल लेवल पर आपके कार्यों की ही चर्चा रहेगी. स्टूडेंट्स अपनी रैंक को बरकरार रखने में सफल होंगे. अचानक ही किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है।

 

 

 

धनु: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढेगा. बिजनेस में अच्छी कमाई और कठिन मेहनत के चलते धन से संबंधित आ रही परेशानियां दूर होगी. सिद्धि और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर एम्प्लॉय ऑफ द मंथ का खिताब पुनः आप ही हासिल करेंगे. सोशल लेवल पर फ्रेंड्स, फैमिली और पॉलिटिकल सपोर्ट मिलेगा. घर के रेनोवेंशन कराने में फैमिली से आपको आर्थिक सहायकता मिलेगी. लव और लाइफ पार्टनर के साथ शाम बिताना मजेदार होगा. स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट को लेकर अभी से अपनी कमर कस लेंगे. वजन कम करने के लिए जंक फूड त्याग कर स्वस्थ्य खानपान पर ध्यान दें।

 

 

 

मकर: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से लाभ होगा. अच्छा पैकेज मिलने से मार्केटिंग और मैनेजमेंट टीम आपकी कंपनी से रिजाइन देंगे जो आपके लिए किसी पहाड़ के टूटने से कम नहीं रहेगा. वर्कस्पेस पर किसी को प्रमोशन मिलने से आप दुखी होंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी में कोई बात ज्यादा बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है. फैमिली में रिश्ते को सुधारने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. जंक फूड खाने से आपका डाइजेशन गड़बड़ा सकता है. सामाजिक स्तर पर किसी भी मंच से आप किसी प्रकार की टिका-टिप्पणी करना आपके लिए गले की फांस बन सकता है. स्टूडेंट्स अपना बेहतर नहीं दोहरा पाएंगे।

 

 

 

कुंभ: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में वृद्धि होगी. वासी और सिद्धि योग के बनने से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है. वर्कस्पेस पर आपकी कार्यक्षमता को जांचने के लिए आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. सामाजिक स्तर पर पुराने कार्यों के साथ नए कार्य को करने में व्यस्त रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य लगाना होगा. फैमिली में किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपकी जिम्मेदारियां ज्यादा रहेगी. सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।

 

 

 

मीन: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले. बिजनेस में अच्छी कमाई के चलते धन संबंधित हो रही समस्यां दूर होगी साथ ही आप किसी नई जगह आउटलेट ओपन करने का विचार बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15बजे के मध्य करें. बेरोजगार व्यक्ति अपने हाथ आए अवसर को जाने न दें. हेल्थ में सुधार होने से आपकी जान में जान आएगी. लव और लाइफ पार्टनर पर किसी बात को लेकर आप दबाव बना सकते है. खिलाड़ियों को मेंटर से कुछ नया सिखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड़ लाएगा. फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके काम आएगी. किसी फ्रेंड के साथ ड्राइव पर जाते समय ड्राइविंग खुद करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *