उत्तराखंड के बीजेपी सरकार में मंत्री बनकर क्यों पछता रहे हरक कह दी ये बड़ी बात….

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आपसे कुछ वक्त बचा है तो सभी विधायक और कैबिनेट मंत्री अपने कार्यकाल को लेकर जनता के बीच में भी जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि वह अपने कार्यकाल से संतुष्ट नहीं है.

उन्होंने बताया कि मुझे अपने कार्यकाल के दौरान जितना काम करना चाहिए था मैं इतना काम नहीं कर पाया, इसके बहुत सारे कारण हैं और मैं कारण में नहीं जाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मैंने अच्छा काम तो किया है लेकिन जितना अच्छा काम कर सकता था उतना नहीं किया। फिर चाहे कोविड-19 जा रही हो या फिर कोई और वजह।

साफ है कि निराशा साफ उनके चेहरे से झलक रही है वही हरक है जो पिछली सरकारों में जमकर काम किया करते थे लेकिन भाजपा सरकार में पिछले साढे 4 सालों में हरक के हर कार्य में अड़ंगा डाला जाता रहा जिसके चलते हरक मनचाहा काम नहीं कर पाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *