हरिद्वार में आम आदमी पार्टी को झटका,पार्टी से नाराज सुरेश तनेजा लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव…..

हरिद्वार : विधानसभा 25 से सुरेश तनेजा द्वारा आम आदमी पार्टी से टिकट की मांग को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा न माने जाने पर सुरेश तनेजा हरिद्वार शहर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक पद हेतु उम्मीदवार होंगे आज ब्रह्मपुरी हिल बाईपास रोड पर उनके समर्थकों द्वारा इस बात का विरोध किया गया कि सुरेश तनेजा जी को हरिद्वार से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा टिकट नहीं दिया गया जबकि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है तथा सहदेव पार्टी हित के लिए कार्य करते रहते हैं

अब अगर आम आदमी पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो सुरेश तनेजा विधायक हेतु निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना भाग्य आजमा सकते हैं बस केवल अब क्योंकि पार्टी ने रानीपुर विधानसभा और फिर बाद में हरिद्वार विधानसभा में कार्य करवाया जो कि सुरेश तनेजा जिन्हें बूथ लेवल तक का पूरा कर चुके हैं इसलिए जो भी सुरेश तनेजा जी के सपोर्टर हैं इस पर मंथन कर रहे हैं कि हरिद्वार से या रानीपुर से कहां से निर्दलीय लड़ाया जाए और इस पर भी मंथन चल रहा है कुछ और पार्टियां भी उनको अपने टिकट पर लड़ वाना चाहती हैं।

आज उनके समर्थकों की एक बैठक बाईपास रोड ब्रह्मपुरी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक में सुरेश तनेजा का उनके कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा उन्होंने बताया कि अगर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश तनेजा जी मैदान में उतरते हैं तो अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा देंगे तथा उनकी जीत लगभग तय है

बैठक में प्रवीण सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार निरंजन सिंह, सरदार मुख्त्यार सिंह, राजू बिरजेश, राजेश कुमार दयावंती, चंद्रावती उमा कश्यप, रामा देवी, क्रांति देवी, फूलवती बसंती, देवी पुष्पा, रूपा कुमारी भावना, भवानी सुनील, संजीव, रुपेश राजीव, कृष्णा अभिषेक, दीपक, सोनू, समस्या देवी, गुलशन, बेगम साहिबा, बेगम सलीमा, सत्यपाल ,संजय बंसल ,अनीता शर्मा ,पूजा देवी ,कोमल ,राजेश शर्मा, राखी, सरोज चंद्रावती देवी, पुष्पा सिंह, हरमेश कुमार, महिमा ,पूजा सिंह ,शाहीन, अशरफ शगुफ्ता ,काजल देवी ,नीतू कुमारी, राकेश कुमार ,जितेंद्र दीपक ,महेश ,विकास ,मनजीत सिंह, नरेंद्र ,रोहित कुमार ,पवन ,माया देवी ,सुमन तोमरतारा ,अमित ,शीला देवी ,प्रियंका आदि ने जोरदार स्वागत करते हुए जोरदार समर्थन जताया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *