हरीश रावत बोले सबकुछ खुला है सत्तारूढ़ पार्टी की पब्लिक मीटिंग भी, नही चल रही तो चारधाम यात्रा लेकिन क्यों…..

देहरादून : प्रदेश में चार धाम यात्रा लंबे समय से रुकी हुई है कोर्ट के चक्कर सरकार काट रही है लेकिन अभी तक चार धाम यात्रा पर आश्रित लोगों को राहत नहीं मिल पाई है लगातार धरने प्रदर्शन हो रहे हैं सबकी यही उम्मीद है कि चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटी ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ी बात कही है उनके अनुसार उत्तराखंड में सब कुछ खुला हुआ है, रैलिया भी खुली हैं, यात्राएं भी खुली हैं, सत्तारूढ़ दल की पब्लिक मीटिंगें भी खुली हुई हैं, मगर यदि बंद है केवल #चारधाम_यात्रा है।

#कुंभ में कुछ ऐसा कुकर्म हुआ कि उसकी आंच चारधाम यात्रा पर भी पड़ गई है। लोग जो चारधाम यात्रा पर अपनी #आजीविका के लिए निर्भय थे, वो आत्महत्या करने के कगार पर आ गये हैं। #सरकार, हाईकोर्ट के सम्मुख अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं है। हमने 2014 में बहुत नियंत्रित चारधाम यात्रा चलाई थी, विशेष तौर पर केदारनाथ की। कुछ अतीत से सबक लेकर #धामी_जी आगे बढ़िये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *