शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को एक और चैलेंज-18 साल में गिनाए अपने 18 काम

हरिद्वार । शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की घेरेबंदी लगातार तेज हो रही है। पहके दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उन्हें विकास मॉडल पर खुली चर्चा के लिए आमंत्रण दिया।

तो अब उनके विधानसभा से भी उनकी घेरेबंदी शुरू हो चुकी है।
हरिद्वार से यंग ब्रिगेड सेवा दल ने उनकी विधानसभा में 18 साल में किये गए 18 काम गिनाने का चैलेंज दे दिया।

महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जवाब देने से पहले उन्हें अपनी विधानसभा के लोगों को जवाब देना होगा।
महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा का मदन कौशिक को चैलेंज
प्रेम शर्मा ने मदन कौशिक को 18 साल में उनके द्वारा किये गए 18 काम गिनाने का चैलेंज किया है।

प्रेम शर्मा ने कहा मंत्री मदन कौशिक जी आप मनीष सिसोदिया को बाद मे विकास कार्य गिनवाना सबसे पहले हरिद्वार की जनता को आपकी निधि से किये 18 सालो मे 18 कार्य गिनवाए।
आपको हरिद्वार की सम्मानित जनता न 4 बार हरिद्वार से विधायक बनाया है,जिसमे आपको 18 साल पुरे हो चुके है ।
उन्होंने मदन कौशिक को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अपने हरिद्वार की जनता के लिए कितने अस्पताल स्कूल कॉलिज बेरोजगार भाइयो के लिए कोनसे रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए।

हरिद्वार की प्रथम महिला मेयर ने आपको अस्पताल मेडिकल कॉलेज के लिए 6 महीने पूर्व नगर निगम द्वारा जमीन राज्य सरकार को दी थी आपने कहा था 1 महीने मे अस्पताल की नींव रखी जाएगी जो कि अभी तक उसका अता पता कुछ नहीं है।

मदन कौशिक जी हरिद्वार का एक नागरिक होने के नाते आपको खुला चेलेंज देता हूँ।

प्रेम ने कहा कि आप अपनी निधि से किये हरिद्वार मे अस्पताल स्कूल कॉलिज के कार्य गिनवा दीजिये तो 2022 मे जनता से आपको चुनने के लिए अपील करूंगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *