मनीष सिसौदिया को है मंत्री मदन कोशिक का इंतजार! देखें
देहरादून: 4 जनवरी को देहरादून के आइआरडीटी ऑडिटोरियम में उनको डिबेट के लिए आमंत्रित किया है जिसके बाद उनको दिल्ली मॉडल पर डिबेट और दिल्ली के विकास को दिखाने के लिए उन्हें , 6 जनवरी को दिल्ली भी आमंत्रित किया है।
बता दें कि मनीष सिसौदिया और मंत्री मदन कोशिक को आज सोमवार को आमने-सामने होना था। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को खुला चैलेंज सोमवार को सर्वे चौक स्थित आईआईटी सभागार में आमने-सामने होगा। वही सूत्रों के मुताबिक मदन कौशिक ने आने से इंकर कर दिया है, लेकिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि वह मदन कौशिक का इंतजार करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आमने-सामने की बहस के लिए चार जनवरी की तिथि घोषित की थी। सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इसकी तैयारी भी कर ली थी। दरअसल शिक्षा विभाग के साथ ही अन्य विभागों की उपलब्धियों का ब्योरा तलब किया गया था। इसके बाद कौशिक ने सिसौदिया के पत्र की तथ्यात्मक गलती को आधार बनाना निर्धारित किया।