कुम्भ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों के मनोरंजन के लिए आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता।


हरिद्वार। कुम्भ मेला 2021 में तैनात राज्य पुलिस, पीएसी, अर्द्धसैनिक बलों एवम पुलिस की अन्य शाखाओं जैसे संचार, अभिसूचना, जीआरपी आदि में नियुक्त अधिकारी/जवानों के स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने तथा स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टि से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिन्हें 02 ग्रुपों में बांटा गया है। गुरुवार को 40वीं वाहिनी पीएसी मैदान में सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम का कुमांऊ रेन्ज की टीम के साथ प्रथम मैच खेला गया। सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और विरोधी टीम को 91 रन का लक्ष्य दिया। कुमाऊ रेन्ज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 08 विकेट से अपनी जीत दर्ज की।सीआईएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम में वीपी यादव ने सर्वाधिक 20 रन बनाये और नागराजन ने 01 विकेट लिया। कुमांऊ रेन्ज की टीम से यशपाल ने सर्वाधिक 04 विकेट लिये तथा राजन ने सर्वाधिक 41 रन बनाये।

इसी मैदान पर दूसरा मैच गढ़वाल रेन्ज व एसएसबी और बीएसएफ की संयुक्त टीम के मध्य खेला गया।

गढ़वाल रेन्ज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और विरोधी टीम के लिये 117 रन का स्कोर खड़ा किया।
एसएसबी और बीएसएफ की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 06 विकेट से अपनी जीत दर्ज की।

गढ़वाल रेन्ज से पंकज रावत ने सर्वाधिक 44 रन बनाये और शेंकी ने सर्वाधिक 02 विकेट लिये.

एसएसबी और बीएसएफएस की टीम से कार्तिक जोशी ने सर्वाधिक 03 विकेट लिए और बादल ने सर्वाधिक 42 रन बनाये गये।
उक्त दोनों मैच के दौरान सीओ अनुज कुमार, सीओ दीपक, निरीक्षक महेश लखेड़ा, निरीक्षक शांति कुमार गंगवार, निरीक्षक होशियार सिंह, कमल सिंह सू० सैन्य सहायक 40वी वाहिनी, नवीन डंगवाल, उप होशियार सिंह निरीक्षक कुम्भ मेला, व पुलिस/अर्धसैनिक बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *