*कुंभ को मुख्यमंत्री ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल रूम की सौगात*

हरिद्वार-: उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा आज जनपद हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में मेला प्रशासन द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल व इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक द्वारा लिखे महाकुंभ के लिए तैयार किये गये दो गानों का विमोचन भी किया।

आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा जनपद हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ द्वारा अपने कार्यक्रम के अनुसार मेला नियंत्रण कक्ष सीसीआर पहुँच कर कुंभ प्रशासन द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया गया व साथ ही मेले में आम जनता की सुविधा के लिए खोया-पाया एप्प का भी उद्धघाटन किया।इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मेला नियंत्रण कक्ष व बैरिक का औचित्य निरीक्षण किया गया।इस दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार व अन्य कुंभ मेला अधिकारी भी इस उद्धघाटन में मौजूद रहे।

मेला प्रशासन द्वारा तैयार किये गए इस कंट्रोल रूम में मेला पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के जरिये(1) बॉर्डर व पार्किंग पर आने वाले हर प्रकार के वाहनों की गिनती, (2)गंगा घाटों अथवा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की जा सकेगी,(3)किसी स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा बिना मास्क के घूमने पर उसे चिन्हित कर कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल ही निकटम सुरक्षाकर्मी को सूचना प्रेषित करना (4)किसी स्थान पर निर्धारित मानक से अधिक भीड़ दिखने पर कंट्रोल रूम को अलार्म दिया जाएगा जिसपर मेला टीम द्वारा तुरंत ही उस घाट अथवा स्नान स्थान पर सामान्य आवाजाही बनाये रखने में सहायता होगी।

मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान उत्तराखंड पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल व इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक द्वारा कुंभ मेले के लिए लिखे 2 गानों का विमोचन किया गया जहां उत्तराखंड पुलिस के इन दोनों अधिकारी द्वारा लिखे इस गीत को कैलाश खेर ने अपनी आवाज़ दी है तो विशाल भारद्वाज द्वारा इसे कंपोज किया गया है।इसके साथ ही प्रदेश के उभरते हुए गायकों चिन्मय व्यास,कमलेश पंत, राहुल सिंह बिष्ट और विशाल केशला ने भी इस गाने में अपनी आआवज़ दी है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा इन दोनों ही गानों को मेला पुलिस हरिद्वार के फेसबुक पेज,यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।


इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मेला प्रशासन द्वारा आम जनता की सुविधा के लिएतैयार किया गया खोया पाया एप्प का शुभारंभ भी किया। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल,मेलाधिकारी दीपक रावत , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ जनमेजय खंडूरी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *