अब 7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा पूरे 38692 रुपये का एरियर, जानें कैसे ?….

दिल्ली : बड़ी खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ मिलेगा पूरे 38692 रुपये का एरियर, जानें कैसे?

7th Pay Commission Latest News: अगर आप भी डीए एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो मार्च महीने में आपको करीब 38600 रुपये का एरियर मिल सकता है. इसके साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भी तोहफा मिल सकता है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government) के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी डीए एरियर (DA Arrears) का इंतजार कर रहे हैं तो मार्च महीने में आपको करीब 38600 रुपये का एरियर मिल सकता है. इसके साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA hike jan 2022) का भी तोहफा मिल सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान है।

34 फीसदी हो जाएगी महंगाई भत्ता
आपको बता दें कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद डीए 34 फीसदी हो जाएगा. इसको 1 जनवरी 2022 से ही लागू किया जाएगा यानी कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का भत्ता एरियर के साथ मार्च महीने की सैलरी में मिल सकता है।

एरियर के साथ रिलीज होगी सैलरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को मार्च महीने में पूरी सैलरी का भुगतान किया जाता है. केंद्र सरकार इस बार होली पर 2 महीने के महंगाई भत्ते के साथ में सैलरी रिलीज कर सकती है।

19346 रुपये बनता है महंगाई भत्ता
आपको बता दें अगर किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये से 56900 रुपये के बीच में है और उस पर 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाना है तो 56900 रुपये के हिसाब से कर्मचारी को 19346 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता मिलेगा।

इसके अलावा अगर अभी मिलने वाले महंगाई भत्ते की बात करें इन कर्मचारियों को 17639 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ते के रूप में मिल रहे हैं. तो इस हिसाब से कर्मचारियों के डीए में करीब 1707 रुपये का प्रति माह इजाफा हो जाएगा. सालाना आधार पर कैलकुलेशन देखें तो यह करीब 20484 रुपये है.

दो महीने का एरियर होगा 38692 रुपये
सरकार अगर मार्च महीने की सैलरी में जनवरी और फरवरी महीने का महंगाई भत्ता जारी करती है तो इस हिसाब से कर्मचारी को करीब 38692 रुपये एरियर के रूप में मिल जाएंगे।

इसके अलावा अगर हम न्यूनतम सैलरी पर महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन करें तो इस समय इन कर्मचारियों को करीब 5580 रुपये डीए के रूप में मिल रहे हैं. अगर इसमें सरकार 3 फीसदी का इजाफा करती है तो करीब 6120 रुपये एरियर के रूप में मिलेंगे यानी कुल 540 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा. तो इस हिसाब से इन कर्मचारियों के खाते में 1080 रुपये एरियर के रूप में आएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *