कभी हर भूमिका के लिए मिलते थें सिर्फ़ 50 रुपए, आज हर दिल पर राज़ करते हैं जेठालाल

 

वैसे जब कभी आपका मूड खराब हो तो आप “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल देख सकते हैं और अपना मूड बना सकते हैं। यह सीरियल हर किसी का फेवरेट है। इस सीरियल में जितने भी किरदार हैं, वह दमदार अभिनय करते हैं और यही वज़ह है कि इस शो का TRP काफ़ी अधिक रहता है और लोग भी इसे बहुत पसंद करते हैं।

आज हम आपको इसी शो में अपने अभिनय से सबको कायल करने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बारे में बताने वाले हैं। अब आपको पता चल गया होगा कि हम किसकी बातें कर रहे हैं। जी हाँ उनका नाम है “जेठालाल”।

दिलीप जोशी जो एक बेहद प्रसिद्ध हास्य सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल का किरदार निभाते हैं। इनकी ज़िन्दगी में एक समय ऐसा भी था जब इनके पास एक भी काम नहीं था। लेकिन आज हर सीरियल देखने वालों के ज़ुबान पर जेठालाल का नाम होता है। शुरुआत में इन्होंने सलमान खान के साथ भी काम किया है। लेकिन उन फ़िल्मों से इन्हें उतनी पहचान नहीं मिली, जितनी की तारक मेहता में जेठालाल के किरदार से मिली।

हर भूमिका के लिए सिर्फ़ 50 रुपए दिए जाते थे

 

मीडिया द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने कहा कि सबसे पहले मैंने एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया था और उस समय स्थिति यह थी कि कोई मुझे काम देने के लिए राजी नहीं था। बहुत मुश्किल से काम मिलते भी थे तो मुझे हर भूमिका के लिए सिर्फ़ 50 रुपए दिए जाते थे। लेकिन उस बैकस्टेज में मिलने वाले किरदार से भी मैं खुश रहता था। मैं हिम्मत नहीं हारता था और हमेशा थिएटर करते रहना चाहता था। मुझे लाइव थिएटर का मूल्य बहुत अच्छे से पता था, क्योंकि लाइव करने पर आपके द्वारा बोले गए जोक्स पर एक साथ 800 से 1000 तक लोगों की ताली और हंसी गूंजती है, जो आपके लिए बहुत ही मूल्यवान होती है।

1989 में जब सलमान खान की डेब्यू फ़िल्म मैंने प्यार किया आई, तब उसमें दिलीप जोशी ने एक नौकर रामू की भूमिका निभाई थी। कुछ सालों के बाद यानी 1994 में एक बार फिर से राजश्री प्रोडक्शन द्वारा आई सुपरहिट फ़िल्म “हम आपके हैं कौन” में दिलीप जोशी ने भोला प्रसाद का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी दिलीप जोशी ने दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, हमराज़ और प्रियंका चोपड़ा की आई एक फ़िल्म वाट्स योर राशि में भी छोटे-मोटे किरदारों को निभाया है।

 

तारक मेहता में अभिनय से सारे लोगों के दिलों में राज कर लिया

इतनी फ़िल्मों में काम करने के बावजूद भी दिलीप जोशी को पहचान नहीं मिली। लेकिन जैसे ही कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा आया तब अपने अभिनय से दिलीप जोशी ने सारे लोगों के दिलों में राज कर लिया। आज भी लोग इस सीरियल को बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *