उत्तराखंड में यहाँ छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, महिला ने सड़क पर चप्पल से उतारा आशिकी का भूत…..
हरिद्वार : शहर कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ पर एक महिला ने चप्पल से युवक की धुनाई कर दी। युवक माफी मांगता रहा और महिला उसे लगातार चप्पलों से पीटती रही। इस घटना के बाद से युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुरुवार को जिला महिला हास्पिटल के बाहर महिला से छेड़खानी पर हंगामा खड़ा हो गया।
चश्मदीदों के मुताबिक, महिला ने चप्पलों से युवक को जमकर पीटा। महिला इस कदर गुस्सा थी कि चप्पल से लगातार पीटती रही और कोई बीच बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। महिला का कहना था कि युवक ने उसे गलत इरादे से छुआ है। महिला ने कहा कि पिछले कई दिनों से वह उसका पीछा भी कर रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवक माफी मांगते हुए भी नजर आ रहा है।
वहीं, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत का कहना है कि इस बारे में कोई शिकायत नहीं आई है, वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।