उत्तराखंड में यहाँ दूसरी शादी करना शिक्षक को पड़ गया भारी , तीन साल की कैद…..
कोटद्वार : सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा अपने कार्यकाल में दो दो बीबयां रखने के मामले में जेल जाना पड़ा। मामला कोटद्वार के झंडीचौड पश्चिमी निवासी शिवप्रकाश बनाम विल्ला देवी निवासी सिम्मबलचौड का है।जिसमें विल्ला देवी ने शिवप्रकाश के खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया था जिसमें उनके द्वारा अपने पति पर सरकारी नौकरी पर रहते हुए उन्हें अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया था।
जबकि उनके पति से दो बच्चे हैं, तथा दूसरी पत्नी से चार बच्चे हैं। माननीय न्यायालय द्वारा शिवप्रकाश को भादंसं की धारा 494 में दोषी पाते हुए तीन साल की कैद और 2000 रू. जुर्माना लगाया है।मामले के रोचक तथ्य अभियुक्त शिवप्रकाश सरकारी नौकरी में रहते हुए दो दो बीबीयों का पति है।
अभियुक्त की दूसरी शादी गणतंत्र दिवस को होनी बताई गई, जबकि विद्यालय के अभिलेखों में आरोपी शिवप्रकाश का विद्यालय उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में उपस्थिति पाई गई।आरोपी द्वारा पहली पत्नी को गुमराह और अंधेरे में रखकर दूसरा विवाह किया जिससे चार बच्चे हैं।