हरिद्वार में शरत औऱ मल्लिका की गिरफ्तारी के बाद 5 और SIT के निशाने पर, SSP हरिद्वार ने कही ये बड़ी बात….

हरिद्वार : हरिद्वार कुम्भ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले के मुख्य आरोपियों को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपी शरत पंत और मल्लिका पंत पति पत्नी है। रविवार रात एसआईटी ने नोएडा स्थित इनके घर से ही दोनो की गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शरत पंत और मल्लिका पंत मैक्स कॉर्पोरेट्स सर्विसेज कंपनी के पार्टनर है। दोनो ने नियमों के विरुद्ध कुम्भ मेले में कोरोना टेस्ट करने का कॉन्ट्रैक्ट लिया है। इसके साथ ही इन्होंने फर्जी डेटा बनाकर करीब चार करोड़ रुपये के बिल मेला प्रशासन को सबमिट किये जिसकी एवज में इन्हें 15 लाख का भुगतान भी किया गया। एसएसपी ने ये भी बताया कि अभी 5 लोग और पुलिस के रडार पर हैं जिनकी जाँच की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *