उत्तराखंड के इस बैंक प्रबंधक पर क्यों हुआ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज, जानिए कहानी….

देहरादून : पंजाब नेशनल बैक के शाखा प्रबन्धक के खिलाफ  साइबर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला बेहद चौकाने वाला है हर की पैडी जनपद हरिद्वार निवासी महिला श्रीमती कमलजीत कौर द्वारा थाना साइबर क्राईम पर शिकायतदर्ज करायी गयी की उनके पति के द्वारा उनके पीएनबी बैक खाते के एटीएम को चालू करवाने हुते निकटमत पीएनबी ब्राच हरिद्वार से सम्पर्क किया गया तो ब्रांच मैनेजर द्वारा उनके पति को एक मोबाइल नम्बर देकर उक्त मोबाइल नम्बर को हैल्प लाइन नम्बर बताते हुये एटीएम चालू कराने के सम्बन्ध फोन करने को कहा , जिस पर शिकायकर्ता द्वारा मैनेजर द्वारा दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त मोबाइल धारक द्वारा शिकायतकर्ता को झाँसे में लेकर उनके खाते व ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर खाते से रुपये 103500/- की धनराशि *धोखाधडी कर निकाल जाने पर शिकायतकर्ता द्वारा पंजाब नेशनल बैक शाखा मैनेजर व अन्य के विरुद्व थाना साइबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *