उत्तराखंड के शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज हटाये गए, इन्हें दिया गया चार्ज….
देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर लगातार विवादों में चल रहे हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज को मुख्य शिक्षा अधिकारी पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।
शिक्षा सचिव राधिका झा के द्वारा आदेश भी इसको लेकर जारी कर दिया गया है वहीं हरिद्वार जिले के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी को हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आपको बता दें पिछले काफी समय से हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद अब सचिव शिक्षा ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया है।