हरिद्वार में शिक्षा सचिव राधिका झा ने यहाँ किया औचक निरीक्षण….
हरिद्वार : राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ‘ज्वालापुर’ मे शिक्षा सचिव राधिका झा ने आज औचक निरीक्षण किया । उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर अध्यापन कर रही शिक्षिकाओं तथा छात्राओं से ऑनलाइन शिक्षण, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता, डीबीटी का पैसा समय से मिलना तथा विद्यालय में नवचारी पठन पाठन की के विषय में विभिन्न जानकारियां ली।
इस दौरान शिक्षा सचिव ने विद्यालय की समस्त व्यवस्था व बच्चों के ज्ञान से बहुत प्रसन्न हुई उन्होंने विद्यालय की उत्कृष्ता के लिए कुछ और भी सुझाव दिए । जिसमें खुले स्पेस का प्रयोग प्रतिदिन सीमित अवस्था में कुछ एक्टिविटी कराने के लिए तथा कंप्यूटर का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए सुझाव भी दिए विद्यालय परिवार सचिव महोदय के आने से बहुत हर्षित हुआ महोदया ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए आश्वासन दिया कि वह पुनः विद्यालय की समस्त गतिविधियों को देखने अवश्य आएंगी।