उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली, आज तीन जिलों में बारिश की संभावना जानिए…..
देहरादून: उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम में करवट बदल दी है। जिसके तहत प्रदेश के तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है साथ ही 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में बारिश की संभावना है इसके अलावा प्रदेश के उच्च हिमालय क्षेत्र पर बर्फबारी होने के भी आसार हैं।
ऐसे में पर्वतीय क्षेत्र और उच्च वाले क्षेत्रों में होने वाले बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।