कल मंत्री ना बनाने पर ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी, आज बीजेपी ने फिर सिखाया चैंपियन को अनुशासन का पाठ, अमित शाह के मंच से उतारा चैंपियन को…..
देहरादून : खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को उतारा गया मंच से।
केंद्रीय गृह मंत्री के मंच से विधायक चैंपियन को उतारा गया ,
मंच पर माननीयों की सूची में नही था विधायक चैंपियन का नाम,
नाराज होकर चैंपियन कार्यक्रम छोड़ निकल गए,
आपको बता दें शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में चैंपियन सरकार में मंत्री बनाने की बात कर रहे थे और साफ तौर पर कहा कि ओबीसी समाज से अगर गुर्जर समाज से उन्हें मंत्री बनाया जाता है तो वह भी सी समाज की नाराजगी दूर होगी।
वही गुर्जर महासभा के प्रतिनिधियों ने तो चैंपियन को मंत्री ना बनाए जाने पर बीजेपी की ईंट से ईंट बजा देने तक की चेतावनी चैंपियन की मौजूदगी में ही दे दी थी।
ऐसे में एक बार फिर बीजेपी ने चैंपियन को अनुशासन का पाठ पढ़ाया है और मंच से नीचे भेज दिया आपको बता दें इससे पहले भी चैंपियन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था बीजेपी के तमाम आला नेताओं के सामने जाकर उन्होंने अपनी वापसी फिर से बीजेपी में कराई थी।