उत्तराखंड में आईएएस सुशील कुमार को कुमाऊँ कमिश्नर की जिम्मेदारी….
देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर शासन ने तमाम चर्चाओं अटकलों पर विराम लगा दिया है ऐसे में अब कुमाऊं कष्ट कमिश्नर सुशील कुमार को बनाया गया है जबकि चर्चाएं कुछ और ही चल रही थी भाजपा सरकार में सुशील कुमार का जलवा बरकरार है बड़े अहम पदों पर वह लगातार तैनात रहे हैं डीएम पौड़ी के बाद वह आपकारी आयुक्त सचिव खाद्य सचिव राजस्व परिषद के बाद अब कुमाऊं कमिश्नर भी बना दिए गए हैं आज उनकी तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है हालांकि आबकारी आयुक्त कौन बनेगा यह निर्णय अभी नहीं लिया गया है लेकिन कुल मिलाकर इतना तय है कि सुशील कुमार की भाजपा सरकार में जबरदस्त पैठ है इसलिए लगातार उन्हें महत्वपूर्ण विभागों से शासन द्वारा नवाजा जाता रहा है।