उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी आज जाएंगे बद्रीनाथ धाम, धाम में करेंगे प्रस्तावित कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण……
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को बदरीनाथ धाम का दौरा करेंगे। इस दौरान वह धाम में प्रस्तावित कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करने जाएंगे। केंद्र सरकार ने केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ को भी संवारने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें – Big news :-उत्तराखंड के सभी कोरोना-ग्रसित परिवारों की बिल एकत्रित हेतु राज्य-भर में अभियान चलाया जायेगा।
इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे के दौरान बदरीनाथ धाम के सुंदरीकरण कार्यों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गुरुवार को बदरीनाथ दौरे के कार्यक्रम को इसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वह सुबह नौ बजे बदरीनाथ धाम जाएंगे। इसके बाद 11 बजे तक वापस देहरादून लौट आएंगे। मुख्य सचिव एसएस संधु भी इस दौरान उनके साथ रहेंगे।